Papua New Guinea PNG

Papua New Guinea(PNG) (पापुआ न्यू गिनी) एक अनोखा देश जहाँ आज भी अधिकतर लोग आदिमानव की तरह जीवन जीता है l एक ऐसा देश जिसकी 80% आबादी आज भी जंगलो में निवास करती है l देश ऐसा जो सकडों द्वीपों से मिलकर बना है l संसार में यदि सबसे ज्यादा द्वीप कही है तो इंडोनेशिया में इसके बाद पापुआ न्यू गिनी का है l प्राकृतिक रूप से सबसे समृद्ध देशो में से एक है l

पापुआ Papua और न्यू गिनी New Guinea से मिलकर बना है Papua new Guinea

आपने संसार में अलग-अलग भिन्न भिन्न प्रकार के देश देखे होंगे जो अपनी विशिष्ट परिस्थितियों और विशेष गुणों के लिए जाने जाते हैं आज हम दुनिया के ऐसे देश के बारे में बात करने वाले हैं जिसका भूत भविष्य काफी रोचक और जागृत रहा है।

Interesting Facts About Papua New Guinea You should Know

  • यहाँ पर 851 से भी ज्यादा भाषाएँ बोली जाती है l पापुआ Papua में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा टोक पिसिन है l
  • संसार की जैव विविधता का 5% से भी अधिक भाग पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea – PNG ) का है l
  • PNG पूरे विश्व के 1% क्षेत्रफल पर फैला है l जीव जन्तुओं की 800 से भी अधिक प्रजातियाँ 20000 से भी अधिक पेड़ पौधें ईद क्षेत्र में पाई जाती है l
  • हुडेड पिटोहुई पक्षी संसार में केवल यही पाया जाता है l इस पक्षी की विशेषता है की इसके टिसू में जहर होता है l इसके संपर्क में आने से मौत भी हो सकती है l संसार में इस तरह का पहला पक्षी है l

पापुआ न्यू गिनी की रोचक तथ्यों की अधिक जानकारी के लिए यह वेब पेज देखे

PNG संसार के सबसे बड़े वर्षावनों में से एक है l अमेज़न और कांगो के बाद सबसे बड़े वर्षावन पापुआ न्यू गिनी में ही पाए जाते है l

पापुआ न्यू गिनी आदिवासी समुदाय
पापुआ न्यू गिनी आदिवासी समुदाय

प्राकृतिक सम्पदा से परिपूर्ण है PNG

  1. जहां एक और पूरा विश्व प्रतियोगिता और टेक्नोलोजी के जमाने में आगे की तरफ बढ़ रहा है अगर सा है वहीं दूसरी तरफ पपुआ न्यू गिनी इस मामले में काफी पीछे हैं यहां की लगभग 40% आबादी आज भी शिक्षा से वंचित है ।
  2. पीएनजी(PNG) Papua New Guinea में विभिन्न प्रकार के आदिवासी (Tribal)लोग रहते हैं यहां पर इतनी विभिनता है कि यहां के आदिवासी विश्व के और किसी देश में पाए जाने बड़े मुश्किल है यहां पर लगभग सैकड़ों प्रकार के आदिवासियों की प्रजातियां हैं जो आज भी अपना जीवन आदि मानव की तरह बिताते हैं ।
  3. अगर इस देश की स्थिति की बात करें तो यह ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया का पड़ोसी देश है हालांकि यह सैकड़ों छोटे-छोटे द्वीपों से मिलकर बना है और इस दीपों के समूह को Oceania कहा जाता है ।

Next Topics : Ethenol Clean and Green Energy Source

पापुआ न्यू गिनी का इतिहास History of Papua New Guinea

  • Papua new guinea(PNG) पापुआ न्यू गिनी का मानव इतिहास 60000 वर्ष पुराना है l मानव इतिहास से यह पता चलता है की इंडोनेशिया के स्थल मार्ग द्वारा एशिया से सर्वप्रथम मानव यहाँ आया था l
  • आज से 10000 वर्ष पूर्व ऑस्ट्रेलिया, तस्मानियाँ, इंडोनेशिया और गिनी Guinea आपस में जुड़े हुए थे l कालान्तर में समुन्द्र का जल स्तर बढ़ने के बाद यह अलग अलग हो गये l
  • विश्व पुरातत्व संस्थान से यह पता चलता है की विश्व में सर्वप्रथम खेती के अवशेष वर्तमान से 9000 वर्ष पूर्व प्राप्त हुए है l
  • ब्रिटेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने बारी बारी से यहाँ पर शासन किया l अंत में सन 1975 में पापुआ Papua और न्यू गिनी New Guinea और को मिलाकर Papua New Guinea का निर्माण हुआ l
  • संसार में शायद ही ऐसा देश हो जहाँ मृत शव को पक्का कर खा लिया जाये l papau new guinea के कई क्षेत्रों में ऐसे आदिवासी रहते है जो मृत परिजनो को पक्ककर खा जाते है l और तो और वो इसे पवित्र भी मानते हो l
  • 1893 में पापुआ(Papua) पर ब्रिटिश कब्ज़ा था जबकि न्यू गिनी(New Guinea) पर फ्रांस का l इनमे अक्सर लडाइयों में एक दुसरे के सैनिको के धड़ काट के रख लिए जाते थे l
Papua new guinea natural life
Papua new guinea’s natural life

कुतुबमीनार पूजा अधिकार में हिन्दू पक्ष

आज 24, मई 2022 को साकेत कोर्ट में क़ुतुबमीनार पूजा का अधिकार को लेकर बहस हुई l भारत में अब पुनर्जागरण हो रहा है l पुनर्जागरण हिंदुत्व के परिप्रेक्ष्य में l भारत के धार्मिक इतिहास पर अब बड़े स्तर पर चर्चा हो रही है l मुगलों के मंदिर की जगह मस्जिद बनाने और हिन्दुओं को जबरन मुस्लिम बनाने पर चर्चा जोरो पर है l अब प्रश्न यह उठता है की क्या कुतुबमीनार परिसर में हिन्दुओं को पूजा करने का अधिकार मिलेगा ?

इतिहास गवाह है की मुगलकाल में मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बड़े स्तर पर बनायीं गई थी l विशेष तौर पर औरंगज़ेब काल में l मुगलों के बाद अंग्रेजो के शासन में भी फुट डालो और राज करो की निति ने मुस्लिमो को धार्मिक कट्टर बनाया l इसके बाद स्वतंत्र भारत में कांग्रेस ने स्थिति को ज्यो की त्यों बनाये रखा l कांग्रेस के 70 सालो के दौरान हिन्दू या हिंदुत्व को बढ़ावा न मिला l

कुतुबमीनार मस्जिद में पूजा का अधिकार
कुतुबमीनार में पूजा का अधिकार

ASI ( अर्कियोलोजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया ) ने इस परिसर का अधिग्रहण सन 1914 में किया था l तब यहाँ पर कोई पूजा पाठ या नमाज़ नहीं होती थी l लेकिन सन 2016 में यहाँ परिसर के पास मस्जिद में 4 लोगो ने नमाज़ पढने लगे धीरे धीरे यहाँ पर लगभग 50 लोगो ने यह कार्य शुरू कर दिया l हालत यह है की अब मुस्लिम पक्ष इसे अपनी सम्पति समझने लगा है l हालाँकि ASI ने फ़िलहाल नमाज़ अदा करने पर पाबन्दी लगा दी है l

हिन्दू पक्ष के वकील की दलील है की यहाँ पर 27 मंदिरों को तोड़कर कुतुबमीनार और परिसर का निर्माण किया गया है l मुहम्मद गौरी के गुलाम और सेनापति कुतुबद्दीन ऐबक ने गौरी के आदेश पर मंदिरों को तोड़कर कुतुबमीनार , मस्जिद और परिसर का निर्माण किया था l इस आधार पर वकील ने कुतुबमीनार परिसर में पूजा करने का अधिकार माँगा है l

इस केस में साकेत कोर्ट ने मामला सुरक्षित रख लिया है l 9 मई को इस केस पर फैसला आना है l

अन्य रोचक जानकारी के लिए पढ़े : भोजपुरी संगीत में फैलती अश्लीलता

क्षेत्रीय संगीत में फैलती अश्लीलता

आजकल भारतीय क्षेत्रीय संगीत में फैलती अश्लीलता जोरो पर है.l विविधताओं का देश है जहां पर कुछ किलोमीटर की दुरी के बाद संस्कृति वेशभूषा पहनावा तथा बोली बदल जाती है। यही भारत की विशेषता भी है जो भारत को सबसे अद्भुत और शानदार बनाती है।  पूरे भारतवर्ष में ऐसी अनेक बोलियाँ तथा संगीत के प्रकार हैं जिनके बारे में हमें पुर्णतः जानकारी भी नहीं है। लेकिन वह फिर भी प्रत्येक छोटे-छोटे कस्बे  तथा गांव की पहचान है। हमारी भारतीय संस्कृति विश्व भर में प्रसिद्ध है, या फिर यूं कहें कि भारतीय अपनी संस्कृति से ही विश्व भर में जाने जाते हैं।

लेकिन आए दिन देखा गया है भारतीय क्षेत्रीय संगीत में अश्लीलता बहुत तेजी से फैलती जा रही है यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा होने के कई मुख्य कारण हो सकते हैं जिनमें से प्रमुख है टेक्नोलॉजी का बहुत तेजी से विस्तार होना जिसके कारण लोगों के मन में विख्यात होने की उत्सुकता है, तथा इसके चलते वे किसी भी प्रकार का कार्य करने के लिए तैयार बैठे हुए हैं।  टेक्नोलॉजी की इस दौड़ में हम सही और गलत का फैसला करना कई बार भूल जाते हैं, जिसके कारण हम अपनी संस्कृति को दाव पर लगा बैठते हैं।

क्षेत्रीय संगीत में फैलती अश्लीलता

संगीत भारत की एक ऐसी धरोहर है जो काफी पुराने समय से हमारी पहचान रही है।  संगीत एकमात्र ऐसा जरिया है जिसकी सहायता से हम किसी के साथ भी घुल मिल सकते हैं तथा उसके मन में अपने प्रति जुड़ाव महसूस करवा सकते हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश आजकल क्षेत्रीय संगीत में अश्लीलता बहुत ज्यादा हो गई है जो कि हमारी संस्कृति के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है।  कुछ संगीत कलाकार पाश्चात्य देशों का अनुकरण करके भारतीय संस्कृति में उसी तरह का बर्ताव करने की कोशिश कर रहे हैं जो कि हमारी संस्कृति के लिए घातक साबित हो रहा है।

प्रत्येक क्षेत्र के अपनी संगीत तथा बोली होती है, लेकिन आए दिन देखा गया है कुछ क्षेत्रों की क्षेत्रीय संगीत के बारे में चर्चा विश्वव्यापी स्तर पर होने लगी है जोकि बहुत चिंतनीय है।  चिंतनीय होने का मुख्य कारण है कि इसकी चर्चा किसी अच्छे कामों से नहीं हो रही है बल्कि अश्लीलता के कारण हो रही है। भारतीय अपनी सभ्यता और संस्कृति के लिए जाने जाते हैं ऐसे कृत्य को करना हमें बिल्कुल भी शोभा नहीं देता। हालांकि चुनिंदा कलाकार हैं जो इस कार्यों को प्रोत्साहन दे रहे हैं लेकिन हमें इन कलाकारों  को बिल्कुल भी बढ़ावा नहीं देना चाहिए.

भोजपुरी सिनेमा में बढ़ रही अश्लीलता का मुख्य कारण

भोजपुरी सिनेमा एक ऐसा क्षेत्र है जो लगभग आधे से ज्यादा भारतीयों द्वारा पसंद किया जाता है। लेकिन विषय गंभीर तब हो जाता है जब पवन सिंह तथा खेसारी लाल यादव जैसे व्यक्ति क्षेत्रीय संगीत  की गरिमा को भूल कर उसमें पाश्चात्य जगत की तरह अश्लीलता डाल रहे हैं।  कलाकार के तौर पर हम उनकी सराहना करते हैं लेकिन कृत्य के तौर पर हम उनका कटाक्ष करना चाहेंगे।  भारतीय संस्कृति में  नृत्य भी एक अपनी पहचान रखता है, लेकिन अक्षरा सिंह  के द्वारा किया जाने वाला नृत्य भी हमारी संस्कृति के बिल्कुल विरुद्ध है।

क्षेत्रीय संगीत में अश्लीलता से बर्बाद होती हमारी संस्कृति
क्षेत्रीय संगीत में अश्लीलता

हम क्योंकि अपनी संस्कृति की बात कर रहे हैं तो मैं आपको एक  श्लोक के माध्यम से समझाना चाहूंगा:  “विनाश काले विपरीत बुद्धि” इसका अर्थ होता है जब किसी व्यक्ति का अंत समय आता है तो उसकी बुद्धि नष्ट हो जाती है.   इन कलाकारों का पूरे भारत ने पिछले कुछ दिनों में बहिष्कार किया है तथा इनके द्वारा संगीत में दर्शाई जाने वाली अश्लीलता को भी नकारा है। हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि जितना बड़ा हमारा नाम होता है हमारे कंधों पर उतनी ही ज्यादा जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती है।  लेकिन इन कुछ भोजपुरी कलाकारों द्वारा जो अश्लीलता फैलाई जा रही है वह क्षेत्रीय संगीत के अस्तित्व के ऊपर एक तलवार की भांति लटकी हुई है।

बुद्धि और ज्ञान को निरंतर बनाये रखने के लिए इस वेबसाइट का उपयोग किया जा सकता है l

क्षेत्रीय संगीत में अश्लीलता पर लगाम कैसे लगाया जाए

हमारी संस्कृति हमारी धरोहर है,  इस बात का चिंतन करते हुए हमें उसकी तरफ गंभीरता से सोचना चाहिए तथा अपनी संस्कृति के लिए तन मन न्योछावर कर के इसकी रक्षा करनी चाहिए।  यही हमारा परम धर्म तथा कर्तव्य है।  इस पर लगाम लगाने के लिए हमें ऐसे कलाकारों का पूरी तरह से बहिष्कार करना चाहिए जो अपनी गरिमा को भूल कर कुछ भी  कर रहे हैं तथा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम ऐसे अश्लीलता भरे किसी भी विषय का समर्थन ना करें।

डिजिटल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ  ख्याति मिल  जाती है लेकिन कुख्यात होने में भी समय नहीं लगता।  ख्याति पाना बड़ी बात नहीं होती बल्कि ख्याति  को बनाए रखना बड़ी बात होती है।  हमने कुछ भोजपुरी सिनेमा कलाकारों के साथ ऐसा होते हुए देखा है। इस पर लगाम लगाने के लिए हम सभी को सचेत होकर केवल उन्हीं लोगों को प्रोत्साहन देना होगा जो हमारी संस्कृति के क्षेत्र में निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं तथा जो प्रोत्साहन के काबिल है।

 अश्लीलता को रोकने  तथा संस्कृति को बचाने हेतु हमारा कर्तव्य

 भारत मां के सपूत होने के नाते हमें इस बात को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए कि हमारी संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।  यह बिल्कुल ही असहनीय तथा चिंता का विषय है जिसके बारे में हमें बहुत गंभीरता के साथ कठोर कदम लेने की आवश्यकता है।  यह हमारा परम कर्तव्य है तथा हमारा दायित्व बनता है कि हम लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करें।

हम पाश्चात्य देशों का अनुकरण करके उनकी संस्कृति को दोहराने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जबकि हमें अपनी संस्कृति पर  इतना गर्व होना चाहिए कि हम बाहर के देशों में उसकी जागरूकता फैला सकें।  एक मछली पूरे तालाब को गंदा करती है  इसी की तर्ज पर कुछ ऐसे कलाकार हैं जिनके कारण बहुत सारे मेहनती कलाकारों का नाम दब जाता है तथा उन्हें भी इनके कारण बहुत कुछ सहना पड़ता है।  ऐसे में हमारा दायित्व बनता है जो कलाकार सही तरीके से हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने के क्षेत्र में कार्य कर रहा है उसका उत्साह बढ़ाया जाए तथा उसका नाम आगे लाया जाए।

हमें कलाकारों की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं जो हमारे संगीत क्षेत्र में अश्लीलता फैलाए बल्कि हमें ऐसे कलाकारों की आवश्यकता है जो हमारी संस्कृति को बनाकर रखें तथा उसी के साथ  संगीत के माध्यम से  हमारा मनोरंजन भी करें.  आज भोजपुरी सिनेमा में हो रहा है यदि ऐसा ही रहा तो यह पूरी भारतीय संस्कृति को नष्ट कर देगा.

मदरसों में शिक्षा की नई व्यवस्था हो रही है l

A story of success

Meta Keyword: क्षेत्रीय संगीत में अश्लीलता

Meta Desc: भारतीय क्षेत्रीय संगीत में अश्लीलता बहुत तेज़ी के साथ बढ़ रही है जिस पर लगाम लगाने के लिए हमें अश्लीलता भरे संगीत का बहिष्कार करना चाहिए.

उत्तर कोरिया ने अंतरिक्ष में परमाणु  मिसाइल छोड़ दी तो क्या होगा ?
 
अमेरिका दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश आज अपने ही बनाये हुए हथियार परमाणु बम से डर रहा है l सबसे पहले सन 1945 में जापान पर बम गिराकर अमेरिका ने द्वितीय विश्वयुद्ध जीता था l तब उसे इस बात का ऐ/ हसास नहीं था की उसके द्वारा बनाये गए हथियार का सामना उसे भी एक दिन करना पड़ेगा l आधुनिक समय में ये परमाणु हथियार सिर्फ गिने चुने देशों के पास ही है l अमेरिका , रूस , चीन, फ्रांस , ब्रिटेन , भारत , पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार है और  हाल ही में तानाशाह देश उत्तर कोरिया के पास यह हथियार आ गया है l यह किसी से छुपा नहीं है की चीन ने अपने फायदे के लिए पाकिस्तान को परमाणु तकनीकी दी है और पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के जनक कहे जाने वाले परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कादिर खान (ए. क्यू. खान) ने उत्तर कोरिया को परमाणु तकनीकी बेच दी l

 

उत्तर कोरिया के परमाणु सम्पन्न होने से अमेरिका पर परमाणु बम का खतरा मडराने लगा है l उत्तर कोरिया अमेरिका के मुकाबले कुछ नहीं है लेकिन क्योकि उसने परमाणु बम बना लिया है और लम्बी दूरी की मिसाइलों का परिक्षण भी कर रहा है जिससे अमेरिका का बहुत बड़ा भाग उसकी जद में आ जायेगा l यही कारण है की अमेरिका चीन पर दवाव बना रहा की वह उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार नष्ट करने के लिए राजी करे l चीन के बढ़ते दबाव का उस पर कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है और अब उत्तर कोरिया ने चीन को भी आड़े हाथो लेते हुआ कहा है की यदि उसके संयम की परीक्षा ली गयी तो खतरनाक परिणाम भुगतने होंगे l उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग का मानना है की यदि उसने परमाणु हथियार नष्ट कर दिए तो उसका भी वही हश्र होगा जो लीबिया के तानाशाह कर्नल मुअम्मर गदाफी और इराक के सद्दाम हुसैन का हुआ था l
 
अपनी शक्ति के अनुसार उत्तर कोरिया यदि अंतरिक्ष में विस्फोट करता है तो वह पूरी दुनिया को झुकने पर मजबूर कर देगा क्योकिं इससे पूरे संसार के सैन्य तंत्र,ख़ुफ़िया प्रणाली और संचार प्रणाली नष्ट हो जाएगी और बड़े से बड़ा हथियार काम करना बंद कर देगा l इस प्रकार के हथियार  को इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स वीपन कहते है l इस तकनीकी का प्रयोग भी सर्वप्रथम अमेरिका ने सन 1962 में किया था l प्रशांत महासागर के 400km ऊपर ये विस्फोट किया गया था l जानकारों का इस परीक्षण के सफल होने पर आम राय नहीं है l आज उत्तर कोरिया इस पर भी विचार कर रहा है ऐसा कुछ रक्षा विशेषज्ञों का कहना है l इससे इंकार नहीं किया जा सकता की उत्तर कोरिया युद्ध की तैयारियां पूरी कर चुका है l
 
क्या है ईएमपी?
 
इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स (ई एम पी) एक ऐसी तकनीकी है जिसमे परमाणु मिसाइल में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स केनन को लोड किया जाता है l जब मिसाइल को अन्तरिक्ष में विस्फोट किया जाता है तो इससे बहुत ही शक्तिशाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स निकलती है जिससे वहाँ मौजूद सैन्य यंत्र, ख़ुफ़िया यंत्र और संचार प्रणाली में काम आने वाले यंत्रो का वोल्टेज आवश्यकता से अधिक अचानक बढ़ जाता है जिससे ये यंत्र तुरंत नष्ट हो जाते है l यह प्रक्रिया इतनी तेज होती है की इन्हें बचाने तक का समय नहीं मिल पाता है l यदि यह घटना अमल में आ जाती है तो पृथ्वी पुनः पाषण काल में पहुच जाएगी l मोबाइल फोन , इन्टरनेट और दूरभाष सब नष्ट हो जायेगा और आप दुनिया में अकेले पड़ जायेंगे l संपर्क न होने से विकास की गति बहुत धीमी हो जाएगी l हम फिर से 100 साल पीछे हो जायेंगे l सोचिये बिना मोबाइल फ़ोन सेवा और इन्टरनेट के जीवन कैसा हो जायेगा l

 

उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है की उनके नेता किम जोंग उर को अमेरिका की एजेंसी CIA ने रासायनिक हथियार के जरिये हत्या करने की साजिश रची है l अमेरिका कोरियाई द्वीप पर नजर बनाये हुए है l वही दूसरी तरफ उत्तर कोरिया भी पूरी तयारी के साथ दो – दो हाथ करने को तैयार है l प्योंगयांग ने अपनी सैन्य तैयारी कर ली है l हल ही के खुलासे में ये बात सामने आयी है की उत्तर कोरिया ने अंतर महाद्वीपीय बैलास्टिक मिसाइल(ICBM) का परिक्षण किया है l तानाशाह किम जोंग उर ने तोपखानों का निरिक्षण किया और सेना की तारीफ की है l इन सभी तैयारियों को देखते हुए लगता है की किम जोंग उर विश्व के लिए खतरा बना हुआ है l किम जोंग अपनी तानाशाह हरकतों के लिए जाना जाता है l एक कार्यक्रम में सेनाध्यक्ष को नींद की झपकी आ गयी और इसकी सजा की रूप में किम जोंग ने उन्हें गोलिये से भुनवा दिया l इसके अलावा उन यह भी आरोप है की उन्होंने अपने फूफा की हत्या करवा दी क्योकिं उनका कद उनसे बड़ा होता जा रहा था l इसलिए यह कह पाना कठिन है की उत्तर कोरिया कब कोई कार्यवाई कर दे l