Important Constitutional Amendments महत्वपूर्ण संविधान संशोधन

Important Constitutional amendments of india.

Important Constitutional Amendments महत्वपूर्ण संविधान संशोधन के तहत आपको अब तक होने वाले सभी महत्वपूर्ण संविधान संशोधन के बारे में संक्षिप्त में परिचय दिया जायेगा l

प्रथम संविधान संशोधन

  • प्रथम संविधान (Constitutional) संशोधन(amendments) 1951 में किया गया l
  • इसके अंतर्गत अनुच्छेद 15, 19, 85, 87, 174, 176, 341, 342, 372, 376, 31A, 31B में परिवर्तन किया गया l
  • इसके अंतर्गत नौवीं अनुसूची को संविधान में जोड़ा गया l – Most Important Amendments

संशोधन(amendments) के प्रमुख विषय इसके अंतर्गत निम्नलिखित संशोधन किए गए

  • मौलिक अधिकारों में समानता स्वतंत्रता तथा संपत्ति को सामाजिक हित में सीमित किया गया l
  • राज्यों द्वारा पारित भूमि सुधार कानूनों को नवी सूची में रखकर न्यायालयों के अधिकार क्षेत्र से बाहर कर दिया गया l
  • यह संशोधन(Constitutional) संघ तथा राज्य की व्यवस्थापिकाओं के अधिवेशन, न्यायाधीशों की नियुक्ति तथा सीटों के आरक्षण से संबंधित है l 
Important constitutional amendments
Important constitutional amendments

दूसरा संविधान संशोधन Second constitutional amendment

  • इसके अंतर्गत अनुच्छेद 81 में परिवर्तन किया गया l 
  • यह अनुच्छेद लोकसभा की संरचना से संबंधित है l 
  • संशोधन (Constitutional Amendments) के द्वारा यह व्यवस्था की गई कि लोकसभा में राज्यों के अधिक से अधिक 530 सदस्य ही हो सकते हैं l 
  • 20 सदस्य केंद्र शासित प्रदेशों से होंगे l 
  • इसके अलावा राष्ट्रपति दो सदस्यों को जो कि आंग्ल इंडियन का प्रतिनिधित्व करते हो का मनोनयन कर सकता है l 
  • इस प्रकार से लोकसभा के अधिकतम कुल सदस्य संख्या 552 हो गई l 
  • राज्यों को जनसंख्या के अनुपात में लोकसभा सीटों का वितरण किया गया है l 
  • हालांकि यह छोटे राज्यों के लिए  लागू नहीं होता जैसे 60 लाख से कम आबादी वाले राज्य l 
  • उदाहरण के लिए सिक्किम जिसकी आबादी 6.10 लाख है को  लोकसभा में 1 सीट दी गई है l 

For complete preparation of UPSC Read the full length article : Foundation course Geography on NCERT basis.

तीसरा संविधान संशोधन Third Constitiutional Amendment

  • तीसरा संविधान(Constitutional) संशोधन समवर्ती सूची से संबंधित है l
  • भारतीय संविधान(Indian Constitution) की सांतवी अनुसूची को तीन भागो में बाँटा गया है – राज्य , केंद्र और समवर्ती सूची
  • तीसरे संशोधन(amendment) में समवर्ती सूची में संविधान (Constitutional) संशोधन करके 33 नए विषय जोड़े गए l
  • इसमें मुख्य रूप से खाद्यान , पशुओं को चारा और कपास के उत्पादन और आपूर्ति को लोकहित में नियंत्रित करने के लिए कानून पास किया गया l

चौथा संविधान संशोधन Fourth Constitutional Amendment

  • राज्य द्वारा किसी भी निजी सम्पति के अनिवार्य अधिग्रहण पर यह कानून में संशोधन(amendment) करता है l
  • सर्वोच्च न्यायलय ने निजी सम्पति के अधिग्रहण पर सरकार द्वारा अधिगृहित किये जाने पर मुआवजा देने का आदेश दिया l इस समस्या का समाधान निकलने के लिए चौथा संविधान(Constitutional) संशोधन किया गया l
  • संविधान के अनुच्छेद 31(2) में इससे सम्बंधित सशोधन(amendment) किया गया l
Major Important Constitutional amendments pdf

4 thoughts on “Important Constitutional Amendments महत्वपूर्ण संविधान संशोधन”

  1. Hi there! This is my first visit to your blog!
    We are a group of volunteers and starting a new initiative in a community in the same niche.

    Your blog provided us useful information to work on. You have done
    a wonderful job!

  2. I do believe all the ideas you’ve presented on your post.
    They are very convincing and will certainly work.

    Nonetheless, the posts are too quick for novices.

    May just you please lengthen them a bit from next time?

    Thank you for the post.

Leave a Reply