कनाडा

कनाडा – कुछ प्रमुख तथ्य

कनाडा Canada
Canada कनाडा

कनाडा उत्तरी अमेरिका महाद्वीप के उत्तर में स्थित एक देश है । इस देश का विस्तार पूर्व में अटलांटिक महासागर से लेकर पश्चिम में प्रशांत महासागर तक है । इस देश में 10 राज्य जिसे हम प्रोवींस कहते हैं और 3 क्षेत्र हैं । दक्षिण में इस देश की सीमा अमरीका के साथ लगती है अमेरिका के साथ इसके स्थलीय सीमा 8891 किलोमीटर है । कनाडा दुनिया का सबसे बड़ा देश है और 2 देशों के बीच 8841 किलोमीटर लम्बी सबसे बडी स्थलीय सीमा है ।  कनाडा की राजधानी ओटावा है ।  और इसका सबसे बड़ा शहर टोरंटो मॉन्ट्रियल वैंकूवर हैं ।

कनाडा की जनसँख्या अधिकतर शहरों में रहती है कनाडा एक बहुत ही विशाल क्षेत्रफल वाला देश है इसके क्षेत्रफल को देखते हुए यहां पर 4 प्रकार के सीजन होते हैं । उत्तर में बहुत ठंड और साल भर लगभग बर्फ जमने वाली ठंडी पड़ती है । वहीं दक्षिण में ग्रीष्म ऋतु में अधिक गर्मी पड़ती है ।

कनाडा में संसदीय लोकतन्त्र है यहां पर संवैधानिक राजतंत्र की व्यवस्था है जहाँ पर राजा प्रमुख और प्रधानमंत्री राज तंत्र के अन्तर्गत देश का शासन चलाते हैं ।  कैनेडा की राष्ट्रीय भाषा इंग्लिश और फ्रेंच है कैनेडा को 1 जुलाई सन 1867 को यूनाइटेड किंगडम से आज़ादी मिली थी l

इसकी जनसंख्या 37602103 है । रोमन ईसाई 38 दशमलव 7 अन्य ईसाई अट्ठाइस दशमलव 5 मुस्लिम 3 दशमलव 2 हिन्दू 1 दशमलव 5 और सिख 1 दशमलव 4 के साथ साथ अन्य  धर्म मानने वाले 23 दशमलव 9 प्रतिशत लोग रहते हैं ।

यहाँ की मुद्रा कैनेडियन डॉलर है । एक कैनेडियन नागरिक की औसत सैलरी 50725 के आस पास होती है जो कि दुनिया में सातवें नंबर पर है । यहां का जीवन स्तर बहुत ही ऊंचा है जो संसार में 13वें स्थान पर है । यहां का मानव विकास सूचकांक 13वें पायदान पर आता है ।

किसी और देश की तुलना में कनाडा में प्रत्येक
वर्ष बहुत सारे भारतीय वहां की पी आर यानी परमानेंट रेजीडेंसी ग्रहण करते है । इनमें
सबसे अधिक संख्या पंजाब राज्य से होती है ।