जल परिवहन वायु परिवहन

कक्षा 10 भूगोल के इस पेज पर हम जल परिवहन वायु परिवहन के बारे में विस्तार से पढेंगे l कक्षा 10 भूगोल के रेल परिवहन और सड़क परिवहन के बारे में पिच्छले नोट्स में पढ़ चुके है l यदि आपने नहीं पढ़ा है तो यहाँ पर क्लिक करके नोट्स डाउनलोड कर ले l कक्षा 10 जल परिवहन और वायु परिवहन की पूरी जानकारी

पाइपलाइन

  • प्रारंभ में पाइपलाइन का उपयोग केवल शहरों, कस्बो और गाँव में पानी पहुचाने के काम में लाया जाता था l
  • आधुनिक समय में पाइपलाइन का उपयोंग कच्चा तेल और पेट्रोल उत्पादों के परिवहन में किया जाता है l
  • इसका उपयोग तेल से प्राप्त प्राकृतिक गैस को शोधनशालाओं, उर्वरक फेक्ट्री और विद्युत् ताप संयंत्र तक ले जाने में किया जाता है l
  • यहाँ तक की वर्तमान में कर्नाटक के कुद्रेमुख लौह अयस्क खान से लौह अयस्क को कर्दम(Slurry) के रूप में   पाइपलाइन के द्वारा मंगलौर बंदरगाह पर पहुचाया जाता है l  

भारत में पाइपलाइन

  • गुवाहाटी – बरौनी – कानपुर – इलाहावाद पाइपलाइन l
  • सलाया – वीरमगाँव – मथुरा – दिल्ली – सोनीपत – जालंधर – पाइपलाइन l
  • हजीरा – विजयपुर – जगदीसपूर पाइपलाइन(शाखाएँ कोटा शाहजहाँपूर,बबराला) l

जल परिवहन

जल परिवहन सबसे सस्ता और सुगम परिवहन का साधन है l बहुत भारी और स्थूलकाय वस्तुओं के परिवहन के लिए सबसे सक्षम परिवहन का साधन है l यह परिवहन पर्यावरण फ्रेंडली है l भारत में स्थलीय जल मार्ग लगभग 14500 किमी लम्बा है l   जल परिवहन वायु परिवहन की अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करे l allow button दबाये l

प्रमुख राष्ट्रीय जल मार्ग : कक्षा 10 भूगोल नोट्स

  1. हल्दिया – प्रयागराज जलमार्ग (1620 Km, गंगा नदी) l
  2. सदिया – धुबरी जलमार्ग (891 Km, ब्रह्मपुत्र नदी) l
  3. कोट्टापूरम – कोल्लम (205 Km, उद्योगमंडल और चम्पकारा नहर) l

भारत में पतन(बंदरगाह) :

भारत की तटरेखा लगभग 7516 Km है l भारत में कुल 13 प्रमुख और 200 अन्य बंदरगाह है l भारत का 95% विदेशी व्यापार इन पत्तनो से ही किया जाता है l

भारत के प्रमुख पत्तनो की विशेषता :

  1. गुजरात का कांडला पत्तन और कोलकाता बंदरगाह(ज्वारीय पत्तन) है जो प्राकृतिक रूप से ज्वार भाटा के कारण अस्तित्व में है l
  2. मुम्बई में जवाहर लाल नेहरू पत्तन, तमिलनाडु का तूतीकोरिन पत्तन और केरल का कोचीन पत्तन प्रक्रितक पत्तन है l
  3. देश का सबसे बड़ा पत्तन मुम्बई में जवाहरलाल नेहरू पत्तन है l
  4. मार्मागाओ एक ऐसा पत्तन है जहाँ से देश का 50% लौह अयस्क निर्यात किया जाता है l

वायु परिवहन :

वायु परिवहन सबसे तेज, आरामदायक और सुगम है l इसके द्वारा अति दुर्गम स्थानों जैसे उच्चे पर्वत, घने जंगल, लम्बे समुद्री रास्तो को सुगमता से पार किया जा सकता है l

  • वायु परिवहन का 1953 में राष्ट्रीयकरण किया गया था l
  • भारत में आज कई सारी यात्री विमान कम्पनियाँ है l जिसमे से एयर इंडिया सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी है l यह अंतर्राष्ट्रीय और घरेलु दोनों प्रकार की विमान सेवा देती है l  
  • एयर डेकन, गो एयर, इंडिगो एयरलाइन्स इत्यादि घरेलु विमान सेवा कम्पनियाँ है l
  • पवन हंस हेलिकॉप्टर लिमिटेड देश में हेलिकॉप्टर सेवाएँ प्रदान करता है l
  • भारत में कोई भी विमान निर्माता कम्पनी नहीं है l
  • हिंदुस्तान एरोनॉटिकल लिमिडेट देश में लड़ाकू सार्वजानिक विमान निर्मंता कंपनी है l

संचार सेवाएँ : जल परिवहन वायु परिवहन के परिपेक्ष्य में

आज दुनियाँ तेजी से संचार माध्यमों के द्वारा आपस में जुड़ रही है l इंटरनेट के जरिये एक दुसरे से जुड़ना आसन हो गया है l संचार के माध्यम जैसे : इंटरनेट, टेलीविजन, रेडियो, पुस्तके और पत्रिकाएँ है l

  1. इंटरनेट का उपयोग खासतौर से जनसंचार(सोशल मिडिया) का बहुत तेजी से प्रचार प्रसार हुआ है l
  2. रेडियो और टेलीविजन के द्वारा खेल, मनोरंजन, और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम राष्ट्रीय और क्षेत्रीय भाषाओँ में प्रसारित किये जाते है l  
  3. सोशल मिडिया के जरिये लोग अपने विचार और अभिव्यक्ति पूरे संसार के सामने रखते है l ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब प्रमुख सोशल साइट्स है l

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार

दो देशो के बीच वस्तुओं एवं सेवाओं के आदान प्रदान को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कहा जाता है l अंतर्राष्ट्रीय व्यापार समुद्री, स्थलीय और वायुमार्ग के द्वारा होता है l विश्व का अधिकतर व्यापार समुद्री मार्ग द्वारा होता है l एक देश के  अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की प्रगति उसके आर्थिक वैभव का सूचक है l इसलिए इसे राष्ट्र का आर्थिक बैरोमीटर भी कहा जाता है l

  • सभी देश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार से आपस में जुड़े हुए है क्योकि संसार में संसाधनों का वितरण असमान है l
  • भारत सूचना प्राद्यौगिकी, खनिज एवं जवाहरात,कृषि उत्पाद, इंजीनियरिंग सामान और पेट्रोलियम उत्पाद का बड़े स्तर पर निर्यात करता है l
  • भारत पेट्रोलियम, बहुमूल्य रत्न, अकार्बनिक रसायन और मशीनरी का आयत करता है l
  • सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी में भारत ने विश्व में नाम कमाया है l

पर्यटन

भारत में पर्यटन सबसे तेजी से विकसित होने वाला क्षेत्र है l भारत में पर्यटन 14 प्रतिशत की गति से विकास कर रहा है l सन 2017 के भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार 1.4 करोड़ विदेशी पर्यटक भारत आये थे l भारत के सकल घरेलु उत्पाद में इसकी हिस्सेदारी 6 प्रतिशत से भी अधिक है l

भारत में पर्यटन की कुछ प्रमुख विशेषताएँ : कक्षा 10 भूगोल नोट्स जल परिवहन और वायु परिवहन पीडीऍफ़ डाउनलोड के लिए नीच क्लिक करे

  • भारत की अर्थव्यवस्था में पर्यटन क्षेत्र की 9.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है l
  • पर्यटन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करोड़ों लोगो को रोजगार उपलब्ध करवाता है l
  • करोड़ों की संख्या में विदेशी पर्यटक भारत आते है जिससे विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत होता है l
  • विदेशी पर्यटक भारत में मुख्य रूप से विरासत पर्यटन, पारि पर्यटन, रोमांचकारी पर्यटन और सांस्कृतिक पर्यटन देखने के लिए भारत आते है l

कक्षा 10 भूगोल जल परिवहन वायु परिवहन के लिए यहाँ क्लिक करे l

भारत में सड़क परिवहन कक्षा 10 भूगोल नोट्स

भारत में सड़क परिवहन की जब बात होती है तो यह बहुत ही अनोखा विषय बन जाता है l भारत की भौगोलिक विभिन्नता इसका मुख्य कारण है l भारत में सड़क परिवहन l कक्षा 10 भूगोल नोट्स के अंतर्गत आज आपको भारत में सड़क और रेल परिवहन पर नोट्स मिलेगी l भारत में सड़के मुख्य रूप से 6 प्रकार की पाई जाती हैभारत में सड़क परिवहन की जब बात होती है तो यह बहुत ही अनोखा विषय बन जाता है l भारत की भौगोलिक विभिन्नता इसका मुख्य कारण है l

  • व्यापार, संचार और परिवहन किसी भी राष्ट्र की जीवन रेखा होती है l भारत में सड़क परिवहन l वस्तुओं को एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुचाने के लिए विभिन्न प्रकार की परिवहन के साधनो का उपयोग किया जाता है l रेलवे, वायुयान, मालवाहक और यात्री वाहन, पानी में चलने वाले जहाज और नाव इत्यादि का उपयोग परिवहन के साधन के रूप में किया जाता है l
  • वस्तुओं को एक स्थान से दुसरे स्थान पर पहुचाने के लिए तीन माध्यमों का उपयोग होता है : स्थल, जल और वायु l इन्ही के आधार पर परिवहन के साधन को प्रकार में बाँटा गया है :
कक्षा 10 भूगोल चैप्टर 10 नोट्स
कक्षा 10 भूगोल चैप्टर 10 नोट्स

भारत में सड़क परिवहन

  • भारत में सड़कों का जाल 23 लाख किलोमीटर से भी अधिक है l भारत भौगौलिक रूप से बहुत विशाल देश है l यहाँ छोटी और बड़ी, कच्ची और पक्की सभी प्रकार की सड़के है l भारत में निम्नलिखित प्रकार की सड़के पाई जाती है :
कक्षा 10 भूगोल चैप्टर 10 नोट्स
कक्षा 10 भूगोल चैप्टर 10 नोट्स

राष्ट्रीय राजमार्ग ( NATIONAL HIGHWAY) : भारत में सड़क परिवहन के रूप में वरदान

  • राष्ट्रीय राजमार्ग वे सड़के होती है जो एक राज्य से दुसरे और फिर तीसरे और लगभग कई राज्यों को आपस में जोड़ती है l राष्ट्रीय राजमार्ग की देखरेख केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग(CPWD) करती है l
  • भारत में बहुत सारे राष्ट्रीय राजमार्ग है l राजमार्ग संख्या 7 देश का सबसे बड़ा राजमार्ग है l राजमार्ग संख्या 7 की लम्बाई 2369 किमी है l
  • भारत सरकार ने 6 लेन वाली सड़कों का एक नेटवर्क बनाया है जिसे स्वर्णिम चतुर्भुज कहा जाता है क्योकि यह एक चतुर्भुज की आकृति बनाते है l इसकी देखरेख के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(National Highway Authority of India( NHAI)) बनाया गया है l
  • ये राजमार्ग दिल्ली, कोलकत्ता, चेन्नई और मुम्बई को आपस में जोड़ती है l
(स्वर्णिम चतुर्भुज) भारत में सड़क परिवहन
स्वर्णिम चतुर्भुज

राज्य राजमार्ग

किसी राज्य में जिला मुख्यालय को राज्य की राजधानी से जोड़ने वाली सड़के राज्य राजमार्ग कहलाते है l उदारहण के लिए पटना बिहार की राजधानी है वह सड़क जो बिहार के अलग अलग जिला मुख्यालय को पटना से जोड़ती है उसे राज्य राजमार्ग कहेंगे l इसकी देखरेख राज्य का लोक निर्माण विभाग(PWD) करता है l

जिला सड़के

यह सड़के जिले के विभिन्न प्रशासनिक केन्द्रों को जिला मुख्यालय से जोड़ती है l इन सड़कों की रख रखाव की जिम्मेदारी जिला परिषद् की होती है l

भारत में सड़क परिवहन
भारत में सड़के

अन्य सड़के

गाँवों और ग्रामीण क्षेत्रों को शहर की मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़के अन्य सड़कों की श्रेणी में आती है l इन सड़कों की रख रखाव की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान और ब्लाक प्रमुख की होती है l

सीमान्त सड़के

ऎसी सड़के जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आस पास वाले इलाकों में बनाई जाती है उसे सीमान्त सड़के कहते है l सीमावर्ती इलाको में सड़कों का निर्माण और रख रखाव की जिम्मेदारी सीमा सड़क संगठन (Border Road Organisation) की है l ये संगठन 1960 में बनाया गया था l सीमा सड़क संगठन सीमान्त क्षेत्रों मे सामरिक महत्त्व की सड़कों का निर्माण करती है l  

सड़क घनत्व

प्रति 100 वर्ग किलोमीटर में सड़कों की कुल लम्बाई को सड़क घनत्व कहते है l जम्मू और कश्मीर में सबसे कम सड़क घनत्व 10 किलोमीटर और केरल में सबसे ज्यादा 375 किलोमीटर सड़क घनत्व है l  

रेल परिवहन

कक्षा 9 भूगोल नोट्स के अनार्गत आज भारत में रेल यात्रियों, वस्तुओं और सेवाओ के परिवहन का प्रमुख साधन है l रेलवे का मुख्य रूप से उपयोंग व्यापार, तीर्थयात्रा और भ्रमण के साथ साथ लम्बी दूरी की यात्रा के लिया किया जाता है l यह लम्बी दूरी की यात्रा का सुगम और सस्ता साधन है l किसी भी देश के आर्थिक विकास के लिए रेलवे अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होती है l भारत में रेलवे की लम्बाई 63974 किमी है l

भारतीय रेल में रेलवे लाइन की चौड़ाई के नाम पर रेलवे लाइन को तीन प्रकार की गेज का उपयोग होता है :

  • बड़ी लाइन (1.67m)
  • मीटर लाइन (1 m )
  • छोटी लाइन (0.61 और 0.76  m)

भारत में रेलवे की शुरुआत 1853 में हुई थी जब पहली ट्रेन मुम्बई से ठाणे तक चलाई गयी थी l

भारतीय रेल को 18 प्रखंडो(मंडलों) में बाँटा गया है( स्कूली छात्रो के लिए नाम याद करना जरूरी नहीं )

  1. उत्तर पश्चिम रेलवे
  2. उत्तर मध्य रेलवे
  3. उत्तर रेलवे
  4. दक्षिण पश्चिम रेलवे
  5. दक्षिण मध्य रेलवे
  6. दक्षिण रेलवे
  7. दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे
  8. दक्षिण पूर्व रेलवे
  9. पश्चिम मध्य रेलवे
  10. पश्चिम रेलवे
  11. पूर्व तटीय रेलवे
  12. पूर्व रेलवे
  13. पूर्व मध्य रेलवे
  14. पूर्वोत्तर रेलवे
  15. पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे
  16. मध्य रेलवे
  17. कोंकण रेलवे
  18. कोलकाता मेट्रो रेलवे
  19. दक्षिण तटीय रेलवे
कक्षा 10 भूगोल चैप्टर 10 नोट्स
भारत में सड़क परिवहन
भारतीय रेलवे प्रखंड कक्षा 10 भूगोल चैप्टर 10 नोट्स

भारतीय रेलवे के समक्ष चुनौतियाँ

  • देश में रेलवे के वितरण को प्रभावित करने वाले निम्न कारण है :
  • भू आकृतिक कारक : पहाड़ियाँ, उबड़ खाबड़ और उच्चावच l
  • आर्थिक कारक : रेलवे लाइन का विस्तार करने के लिए बहुत अधिक धन और समय की आवश्यकता होती है l बहुत से यात्री बिना टिकट यात्रा करते है l
  • प्रशासकीय कारक : रेलवे लाइन का विस्तार करने के लिए पर्यावरण सम्बन्धी मंजूरी, ;भूमि के अधिग्रहण और बजट सम्बन्धी बहुत से चुनौतियाँ होती है l
  • अन्य कारक : सुरक्षा सम्बन्धी, ट्रेनों का लेट होने, आवश्यकता से अधिक यात्रियों का सफ़र करना इत्यादि समस्याएँ l

कक्षा 10 भूगोल नोट्स के अगले टॉपिक के लिए यहाँ क्लिक करे l