बोईंग प्लेन क्रेश महिला पायलट ने बचाई 149 यात्रियों की जान

बोईंग प्लेन क्रेश महिला पायलट ने बचाई 149 यात्रियों की जान 

क्रेश हुए विमान का इंजन  अमेरिका 
अमेरिका के न्यूयॉर्क से डलास जा रहा यात्री विमान बोईंग 737 फिलाडेल्फिया के पास क्रेश हो गया l प्लेन का एक इंजन में विस्फोट हो गया जिससे उसका मालवा प्लेन की खिड़की पर जा लगा और खिड़की से एक महिला बहार निकल गयी l सह यात्रियों ने महिला को किसी तरह अन्दर खीचा लेकिन बुरी तरह घायल होने की वजह से उसकी मौत हो गयी lविमान 32000 फीट की उचाई पर उड़ रहा था l  विमान में बड़ा छेद हो जाने की वजह से ऑक्सीजन की कमी हो गयी और सभी यात्रियों ने इमरजेंसी ऑक्सीजन मास्क पहने l क्रेश होने वाला प्लेन साउथ वेल्स एयरलाइन्स का है l 
इंजन के मलवे से टूटी खिड़की 
लेकिन इन सभी घटनाओं के बावजूद प्लेन को उड़ा रही महिला पायलट ने हार नहीं मानी और एक इंजन में आग लगने के बावजूद विमान को सुरक्षित फिलाडेल्फिया में लैंड कर दिया l इससे बाकि यात्रियों के जान बच गयी l अमेरिका में इस महिला पायलट की बहुत तारीफ हो रही है l 
इस बहादुर महिला पायलट का नाम है टमी जो शेल्ट l इस बहादुर महिला के धैर्य का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की विमान में छेद हो जाने और एक इंजन के बंद हो जाने के बावजूद एयर कण्ट्रोल ट्रैफिक रूम से बात करते हुए इन्होने बताया की प्लेन का कोई भाग डैमेज हो गया है l अपने क्रूव मेम्बर के साथ मिलकर बिलकुल सुरक्षित लैंडिंग की l 
महिला पायलट जिसने विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई