Papua New Guinea(PNG) (पापुआ न्यू गिनी) एक अनोखा देश जहाँ आज भी अधिकतर लोग आदिमानव की तरह जीवन जीता है l एक ऐसा देश जिसकी 80% आबादी आज भी जंगलो में निवास करती है l देश ऐसा जो सकडों द्वीपों से मिलकर बना है l संसार में यदि सबसे ज्यादा द्वीप कही है तो इंडोनेशिया में इसके बाद पापुआ न्यू गिनी का है l प्राकृतिक रूप से सबसे समृद्ध देशो में से एक है l
पापुआ Papua और न्यू गिनी New Guinea से मिलकर बना है Papua new Guinea
आपने संसार में अलग-अलग भिन्न भिन्न प्रकार के देश देखे होंगे जो अपनी विशिष्ट परिस्थितियों और विशेष गुणों के लिए जाने जाते हैं आज हम दुनिया के ऐसे देश के बारे में बात करने वाले हैं जिसका भूत भविष्य काफी रोचक और जागृत रहा है।
Interesting Facts About Papua New Guinea You should Know
- यहाँ पर 851 से भी ज्यादा भाषाएँ बोली जाती है l पापुआ Papua में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा टोक पिसिन है l
- संसार की जैव विविधता का 5% से भी अधिक भाग पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea – PNG ) का है l
- PNG पूरे विश्व के 1% क्षेत्रफल पर फैला है l जीव जन्तुओं की 800 से भी अधिक प्रजातियाँ 20000 से भी अधिक पेड़ पौधें ईद क्षेत्र में पाई जाती है l
- हुडेड पिटोहुई पक्षी संसार में केवल यही पाया जाता है l इस पक्षी की विशेषता है की इसके टिसू में जहर होता है l इसके संपर्क में आने से मौत भी हो सकती है l संसार में इस तरह का पहला पक्षी है l
पापुआ न्यू गिनी की रोचक तथ्यों की अधिक जानकारी के लिए यह वेब पेज देखे
PNG संसार के सबसे बड़े वर्षावनों में से एक है l अमेज़न और कांगो के बाद सबसे बड़े वर्षावन पापुआ न्यू गिनी में ही पाए जाते है l
प्राकृतिक सम्पदा से परिपूर्ण है PNG
- जहां एक और पूरा विश्व प्रतियोगिता और टेक्नोलोजी के जमाने में आगे की तरफ बढ़ रहा है अगर सा है वहीं दूसरी तरफ पपुआ न्यू गिनी इस मामले में काफी पीछे हैं यहां की लगभग 40% आबादी आज भी शिक्षा से वंचित है ।
- पीएनजी(PNG) Papua New Guinea में विभिन्न प्रकार के आदिवासी (Tribal)लोग रहते हैं यहां पर इतनी विभिनता है कि यहां के आदिवासी विश्व के और किसी देश में पाए जाने बड़े मुश्किल है यहां पर लगभग सैकड़ों प्रकार के आदिवासियों की प्रजातियां हैं जो आज भी अपना जीवन आदि मानव की तरह बिताते हैं ।
- अगर इस देश की स्थिति की बात करें तो यह ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया का पड़ोसी देश है हालांकि यह सैकड़ों छोटे-छोटे द्वीपों से मिलकर बना है और इस दीपों के समूह को Oceania कहा जाता है ।
Next Topics : Ethenol Clean and Green Energy Source
पापुआ न्यू गिनी का इतिहास History of Papua New Guinea
- Papua new guinea(PNG) पापुआ न्यू गिनी का मानव इतिहास 60000 वर्ष पुराना है l मानव इतिहास से यह पता चलता है की इंडोनेशिया के स्थल मार्ग द्वारा एशिया से सर्वप्रथम मानव यहाँ आया था l
- आज से 10000 वर्ष पूर्व ऑस्ट्रेलिया, तस्मानियाँ, इंडोनेशिया और गिनी Guinea आपस में जुड़े हुए थे l कालान्तर में समुन्द्र का जल स्तर बढ़ने के बाद यह अलग अलग हो गये l
- विश्व पुरातत्व संस्थान से यह पता चलता है की विश्व में सर्वप्रथम खेती के अवशेष वर्तमान से 9000 वर्ष पूर्व प्राप्त हुए है l
- ब्रिटेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने बारी बारी से यहाँ पर शासन किया l अंत में सन 1975 में पापुआ Papua और न्यू गिनी New Guinea और को मिलाकर Papua New Guinea का निर्माण हुआ l
- संसार में शायद ही ऐसा देश हो जहाँ मृत शव को पक्का कर खा लिया जाये l papau new guinea के कई क्षेत्रों में ऐसे आदिवासी रहते है जो मृत परिजनो को पक्ककर खा जाते है l और तो और वो इसे पवित्र भी मानते हो l
- 1893 में पापुआ(Papua) पर ब्रिटिश कब्ज़ा था जबकि न्यू गिनी(New Guinea) पर फ्रांस का l इनमे अक्सर लडाइयों में एक दुसरे के सैनिको के धड़ काट के रख लिए जाते थे l