SOCIAL SCIENCE PDF NOTES NCERT CLASS 10 HINDI
SOCIAL SCIENCE PDF NOTES NCERT CLASS 10 के नोट्स आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है l कक्षा १० सामाजिक विज्ञान नोट्स को बनाने में कठिन परिश्रम और लगन लगी है l अनुभवी अध्यापको और प्राचार्यों के गुणवत्ता पूर्वक ज्ञान और अनुभव का प्रयोग इस नोट्स को बनाने में किया गया है l शिक्षा ही मनुष्य को बाकी प्राणियों से अलग करती है l इतिहास गवाह है की मानव ने अपने ज्ञान और परिश्रम का उपयोग करके संसार को बदला है l आपसे भी यही आशा की जाती है की अपने कठोर परिश्रम के साथ साथ उत्साह बनाये रखेंगे ताकि भविष्य की चुनौतियों का सामना पूरी तैयारी के साथ कर सके l
इतिहास कक्षा 10 नोट्स
अध्याय:2 इंडो चाइना में राष्ट्रवादी आन्दोलन
अध्याय:4 भुमंद्लिकृत विश्व का बनना
अध्याय:7 मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनियां
अध्याय:8 उपन्यास, समाज और इतिहास
लोकतंत्र कक्षा 10 नोट्स
लोकतंत्र के ज्ञान और व्यवहार से ही समाज में एकता और अखंडता बनी रहती है l लोकतंत्र एक ऐसा साधन है जिससे समाज और राजनीति दोनों को जोड़ा जा सकता है l Social Science pdf notes की विडियो देखने के लिए edupedo लिंक पर क्लिक करे l लोकतंत्र समाज का एक ऐसा स्तम्भ है जिस पर समाज में नागरिक की समानता और स्वतंत्रता टिकी हुई है l लोकतंत्र का प्रयोग सबसे पहले प्राचीन रोम और यूनान में किया गया था l आज से तीन हजार साल पहले इस अचूक साधन का उपयोग करके समाज को स्थायित्व प्रदान किया गया था l आप के लिए लोकतंत्र कक्षा 10 के सभी अध्या य के नोट्स बहुत ही सावधानीपूर्वक बनाये गए है l आप नीचे दिए गए लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते है l
अध्याय:4 जाती धर्म और लैंगिक मसले
अध्याय:7 लोकतंत्र की चुनोतियाँ
भूगोल कक्षा 10 नोट्स
सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है भूगोल l किसी भी स्थान के भूगोल को जाने बिना आप उस स्थान के इतिहास, समाज और परिवेश को नहीं समझ सकते है और इसलिए ही भूगोल का अध्ययन हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन जाता है l भूगोल न केवल जलवायु और मौसम से सम्बंधित है बल्कि वह समाज की रीती रिवाज और माहौल को भी एक रूप देता है l इअलिये आप सभी लोगो के लिए भूगोल कक्षा 10 के सारे चैप्टर आप को नीचे दिए जा रहे है l इन्हें जरूर पढ़े और कंठस्त करे l
अध्याय:6 राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ
अर्थशास्त्र कक्षा 10 नोट्स
अध्याय:2 भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
अध्याय:4 वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
SOCIAL SCIENCE PDF NOTES NCERT CLASS 10
HISTORY
1 THE RISE OF NATIONALISM IN EUROPE
2 RISE OF NATIONALISM IN INDO CHINA
4 THE MAKING OF A GLOBAL WORLD
7 PRINT CULTURE AND MODERN WORLD
DEMOCRATIC POLITICS
1 POWER SHARING AND 2 FEDERALISM
3 DEMOCRACY & DIVERSITY AND 4 GENDER , RELIGION AND CASTE
GEOGRAPHY
4 MINERALS AND ENERGY RESOURCES
6 LIFE LINES OF NATIONAL ECONOMY
ECONOMICS
2 SECTOR OF THE INDIAN ECONOMY