Site icon edupedo

Papua New Guinea PNG

Papua New Guinea is a country full of natural flora and fauna.

Papua New Guinea Tribles

Papua New Guinea(PNG) (पापुआ न्यू गिनी) एक अनोखा देश जहाँ आज भी अधिकतर लोग आदिमानव की तरह जीवन जीता है l एक ऐसा देश जिसकी 80% आबादी आज भी जंगलो में निवास करती है l देश ऐसा जो सकडों द्वीपों से मिलकर बना है l संसार में यदि सबसे ज्यादा द्वीप कही है तो इंडोनेशिया में इसके बाद पापुआ न्यू गिनी का है l प्राकृतिक रूप से सबसे समृद्ध देशो में से एक है l

पापुआ Papua और न्यू गिनी New Guinea से मिलकर बना है Papua new Guinea

आपने संसार में अलग-अलग भिन्न भिन्न प्रकार के देश देखे होंगे जो अपनी विशिष्ट परिस्थितियों और विशेष गुणों के लिए जाने जाते हैं आज हम दुनिया के ऐसे देश के बारे में बात करने वाले हैं जिसका भूत भविष्य काफी रोचक और जागृत रहा है।

Interesting Facts About Papua New Guinea You should Know

पापुआ न्यू गिनी की रोचक तथ्यों की अधिक जानकारी के लिए यह वेब पेज देखे

PNG संसार के सबसे बड़े वर्षावनों में से एक है l अमेज़न और कांगो के बाद सबसे बड़े वर्षावन पापुआ न्यू गिनी में ही पाए जाते है l

पापुआ न्यू गिनी आदिवासी समुदाय

प्राकृतिक सम्पदा से परिपूर्ण है PNG

  1. जहां एक और पूरा विश्व प्रतियोगिता और टेक्नोलोजी के जमाने में आगे की तरफ बढ़ रहा है अगर सा है वहीं दूसरी तरफ पपुआ न्यू गिनी इस मामले में काफी पीछे हैं यहां की लगभग 40% आबादी आज भी शिक्षा से वंचित है ।
  2. पीएनजी(PNG) Papua New Guinea में विभिन्न प्रकार के आदिवासी (Tribal)लोग रहते हैं यहां पर इतनी विभिनता है कि यहां के आदिवासी विश्व के और किसी देश में पाए जाने बड़े मुश्किल है यहां पर लगभग सैकड़ों प्रकार के आदिवासियों की प्रजातियां हैं जो आज भी अपना जीवन आदि मानव की तरह बिताते हैं ।
  3. अगर इस देश की स्थिति की बात करें तो यह ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया का पड़ोसी देश है हालांकि यह सैकड़ों छोटे-छोटे द्वीपों से मिलकर बना है और इस दीपों के समूह को Oceania कहा जाता है ।

Next Topics : Ethenol Clean and Green Energy Source

पापुआ न्यू गिनी का इतिहास History of Papua New Guinea

Papua new guinea’s natural life
Exit mobile version