DELHI CET 2020

DELHI CET 2020

edupedo.com संस्थान सन् 2012 से आपकी DELHI CET 2020 की सेवा में लगा है । इस संस्थान ने सैकड़ों बच्चों को दिल्ली पॉलिटेक्निक(DELHI POLYTECHNIC). के अलग अलग कॉलेज में DELHI CET ADMISSION और DELHI CET ENTRANCE EXAM. कराकर उनका भविष्य सुधारा है । यहाँ आपको DELHI के सभी कॉलेज के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी l.

आज प्रतियोगिता का दौर है. । प्रतियोगिता के इस दौर में यह   है कि छात्रों के पास आवश्यक कौशल(Skills) और सामर्थ्य हो. । अक्सर ये देखा जाता है कि अधिकतर छात्र दसवीं और बारहवीं करने के पश्चात या बी ए करने के पश्चात घर बैठ जाते हैं और रोज़गार की तलाश करते हैं. परन्तु उनके पास टेक्निकल स्किल्स न होने के कारण उन्हें जॉब नहीं मिलती है. । साइंस और   टेक्नोलॉजी के इस दौर में कोई न कोई टेक्निकल ज्ञान होना जॉब पाने के लिए आवश्यक है. । 

DLEHI CET 2020 के बारे में कुछ विशेष बाते

DELHI CET 2020
DELHI CET 2020

एक ऐसा संस्थान है जो कक्षा दसवीं और बारहवीं के बाद सभी छात्रों को टेक्निकल नॉलेज देकर निपुण बनाता है. ।इसके अन्तर्गत हम सभी छात्रों को दसवीं के पश्चात जूनियर इंजीनियर बनने की तैयारी करवाते हैं. । तैयारी के पश्चात छात्र प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करके दिल्ली सरकार के पॉलीटेक्निक कालेजों और दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन लेकर 3 वर्ष का डिप्लोमा पूरा करते हैं. ।   डिप्लोमा करने के पश्चात छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा कॉलेज से ही जॉब मिल जाती है. । कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा नौकरी प्राप्त करने वाले छात्रों की सैलरी लगभग 25000 से 40000 तक होती है. और अनुभव बढ़ने के साथ साथ इस सैलरी में इजाफा भी होता है । अनुभव बढने के साथ साथ सैलरी और पोस्ट(पद) दोनों में बढ़ौतरी होती है.

3 वर्ष का डिप्लोमा पूरा करने के पश्चात आप देश के किसी भी टेक्नीकल सरकारी नौकरी जैसे रेलवे बैंकिंग स्कूल कालेज हॉस्पिटल आदि सभी जगहों पर आवेदन कर सकते हैं. ।  डिप्लोमा पूरा करने के पश्चात आप सरकार से आधिकारिक तौर पर अपना खुद का उद्यम (इण्डस्ट्री) लगाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. । इस प्रकार आप खुद का बिजनेस करके एक सफल बिजनेसमैन बन सकते हैं. । 

इस डिप्लोमा को करने के पश्चात आप चाहें तो लेटरल एंट्री के द्वारा 3 वर्ष में बीटेक की डिग्री भी पूरी कर सकते हैं. और आगे एम टेक कर सकते हैं । पिछले कुछ वर्षों के सफल छात्रों का विवरण अंतिम पेज पर दिया गया है.  ।