GENERAL SCIENCE MCQ
अम्ल क्षारक और लवण
उत्तर के लिए सबसे अंतिम पेज देखे
1. अम्ल का स्वाद होता है :
a) खट्टा
b) मीठा
c) कड़वा
d) इनमे से कोई नहीं l
2. इनमे से कौन सा अम्ल नहीं है :
a) H2SO4
b) HCl
c) HNO3
d) AlZnO3
3. क्षारक का स्वाद कैसा होता है :
a) कड़वा
b) खट्टा
c) मीठा
d) तीता
4. निम्न में से कौन सा क्षारक का उदाहरण नहीं है :
a) NaOH
b) KOH
c) Al(OH)3
d) NH4Cl
5. निम्नलिखित में से कौन सा जल में घुलनशील क्षारक है :
a) Al(OH)3
b) Mg(OH)2
c) दोनों
d) दोनों में से कोई नहीं
6. सूचक किसे कहते है ?
a) वे पदार्थ जो अम्ल या क्षारक का पता लगाते है l
b) वे पदार्थ जिनका स्वाद खट्टा या कड़वा होता है l
c) वे पदार्थ जो जलने पर काला धुआं देते है l
d) ऐसे पदार्थ जिन्हें प्रयोगशाला में बनाया जाता है l
7. सूचक कितने प्रकार के होते है ?
a) दो प्रकार
b) तीन प्रकार
c) चार प्रकार
d) 10 प्रकार
8. मेथिल ओरेंज उदाहरण है :
a) प्रक्रितक सूचक
b) कृत्रिम सूचक
c) दोनों
d) इनमे से कोई नहीं l
9. प्याज का रस और वनिला है:
a) गंधीय सूचक
b) कृत्रिम सूचक
c) प्राकृतिक सूचिक
d) लवण
10. अम्ल और क्षारक के मिलने से बनता है :
a) लवण
b) हैड्रोजन
c) गंधीय सूचक
d) उदासीनीकरण
11. पॉप टेस्ट का इस्तेमाल किस गैस की उपस्थिति दर्शाने के लिए किया जाता है ?
a) हाइड्रोजन
b) क्लोरिन
c) हीलियम
d) सल्फर
12. निम्नलिखित में कौन सी गैस जल में घुलनशील है ?
a) हाइड्रोजन
b) नाइट्रोजन
c) ऑक्सीजन
d) क्लोरिन
13. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र होता है:
a) NaOH.xH2O
b) NaHCO3
c) Na2CO3
d) इनमे से कोई नहीं l
14. pH स्केल किसी विलयन में बताता है :
a) H+ आयन
b) OH+ आयन
c) Cl– आयन
d) O– आयन
15. मानव शरीर की pH रेंज होती है :
a) 7.0 – 7.5
b) 7.2 – 7.4
c) 7.0 – 7.8
d) 6.0 – 7.8
16. CaOCl2 रासायनिक सूत्र है:
a) धावन सोडा
b) विरंजकचूर्ण
c) बेकिंग सोडा
d) प्लास्टर ऑफ़ पेरिस
17. निम्नलिखित में से किस लवण में जल होता है :
a) प्लास्टर ऑफ़ पेरिस
b) विरंजक चूर्ण
c) बेकिंग सोडा
d) उपरोक्त सभी
18. चीटीं के डंक में कौन सा अम्ल होता है :
a) एथेनोइक अम्ल
b) मेथेनोइक अम्ल
c) प्रोपेनोइक अम्ल
d) लैक्टिक अम्ल
19. सोने (gold) को घोलने के लिए किस विलयन का उपयोग किया जाता है :
a) चूने का पानी
b) ब्रोमीन जल
c) एक्वा रेजिया
d) साधारण जल
20. दंतमंजन ( टूथपेस्ट) में होता है :
a) क्षारक
b) लवण
c) अम्ल
d) सोडियम
21. हमारे पेट में कौन सा अम्ल स्रावित होता है :
a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
b) नाइट्रिक अम्ल
c) एथेनोइक अम्ल
d) मैथेनोइक अम्ल