रासायनिक अभिक्रिया और समीकरण MCQ Class 10 Science कक्षा 10 विज्ञान
रासायनिक अभिक्रिया और समीकरण
MCQ (Multiple choice questions)
उत्तर के लिए अंतिम पेज देखे l
1. इनमे से कौन से क्रिया रासायनिक अभिक्रिया नहीं है :
a) भोजन का पाचन
b) लोहे पर जंग लगना
c) दही का बनना
d) बर्फ का पिघलना
2. रासायनिक अभिक्रिया में निम्न में से कौन सा परिवर्तन होता है :
a) रंग में परिवर्तन
b) तापमान में परिवर्तन
c) अवस्था में परिवर्तन
d) उपरोक्त सभी
3. C + O2 à CO2 अभिक्रिया में कार्बन का __________ हो रहा है :
a) अपचयन
b) उपचयन
c) रेडोक्स
d) इनमे से कोई नहीं
4. C6H12O6 à 6CO2 + 6O2 अभिक्रिया कौन सी रासायनिक अभिक्रिया का उदहारण है :
a) संयोजन अभिक्रिया
b) वियोजन अभिक्रिया
c) विस्थापन अभिक्रिया
d) उपरोक्त सभी
5. जल का विद्युत विघटन कौन से अभिक्रिया का उदहारण है :
a) विद्युत वियोजन
b) प्रकाश वियोजन
c) संयोजन अभिक्रिया
d) द्विविस्थापन अभिक्रिया
6. जिंक सल्फेट के विलयन का रंग होता है:
a) हरा
b) नीला
c) सफ़ेद
d) इनमे से कोई नहीं l
7. कॉपर सल्फेट विलयन का रंग होता है :
a) नीला
b) हरा
c) काला
d) बैंगनी
8. लोहे के ऊपर जंग लगना रासायनिक अभिक्रिया का उदहारण है :
a) विक्रितिगंधिता
b) संक्षारण
c) उपचयन
d) अपचयन
9. खाद्य सामग्री के पैकटों में कौन सी गैस भरी जाती है :
a) ऑक्सीजन
b) नियान
c) हाइड्रोजन
d) नाइट्रोजन
10. विकृतगंधिता से भोजन को बचाने के लिए उसे रखा जाता है :
a) वायुरोधी बर्तन में
b) रेफ्रिजरेटर में
c) प्रकाश रहित स्थान पर
d) उपरोक्त सभी l
11. वह अभिक्रिया जिसमे ऊष्मा निर्मुक्त होती है :
a) उष्माशोषी अभिक्रिया
b) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
c) विस्थापन अभिक्रिया
d) संयोजन अभिक्रिया
12. मैग्नीशियम रिबन पर जमी परत होती है :
a) ऑक्साइड
b) हाइड्राइड
c) कोर्बोनेट
d) सल्फाइड
13. प्राकृतिक गैस का दहन किस अभिक्रिया का उदहारण है :
a) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
b) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
c) अपचयन अभिक्रिया
d) उपचयन अभिक्रिया
14. एक पदार्थ X को गर्म किया जाता है गर्म करने पर एक पदार्थ Y प्राप्त होता है जो सफेदी के काम आता है तो X और Y होंगे :
a) चूना पत्थर और चूना
b) चूना पत्थर और रेत
c) कापर ऑक्साइड और कोंपर
d) इनमे से कोई नहीं l
15. लोहे की किल को कॉपर सल्फेट के विलयन में 1 घंटे रखने पर उसका रंग कैसा हो जायेगा :
a) हरा
b) नीला
c) कोई परिवर्तन नहीं होगा l
d) भूरा
16. कॉपर के पाउडर को गर्म करने पर इसके उपरी परत का रंग हो जाता है :
a) पीला
b) नीला
c) काला
d) हरा
17. इनमे से कौन सी विधि धातुओं को संक्षारण से बचाती है :
a) मिश्रधातु बनाना
b) तेल और ग्रीस लगाकर
c) पेंट करना
d) उपरोक्त सभी
Answer:
1. d
2. d
3. b
4. b
5. a
6. d
7. a
8. b
9. d
10. d
11. b
12. a
13. a
14. a
15. d
16. c
17. d