Site icon edupedo

निर्वाचन आयोग क्या होता है? निर्वाचन आयोग Election Commission

निर्वाचन आयोग क्या होता है?

निर्वाचन आयोग क्या होता है?

निर्वाचन आयोग क्या होता है? निर्वाचन आयोग What is Election Commission?

चुनाव या निर्वाचन आयोग

भारत का निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक संस्था है l इसकी स्थापना संविधान के भाग 15 में की गई है l इसका विवरण अनुच्छेद 324 से 329 के में मिलता है l भारत में निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को की गई l निर्वाचन आयोग क्या कार्य करता है? आइये जानते है इसकी संरचना और कार्यविधि l

आयोग संरचना

25 जनवरी 1950 से लेकर 15 अक्टूबर 1989 तक चुनाव आयोग में एक सदस्य था और यह आयोग एक सदस्य निकाय के रूप में कार्य करता था l 16 अक्टूबर 1989 से 1 जनवरी 1990 तक इसके दो अन्य सदस्यों की नियुक्ति की गई l तब से चुनाव आयोग में 3 सदस्य हो गए परंतु 2 जनवरी 1990 से 30 सितंबर 1993 तक यह एक  सदस्यी  निर्वाचन आयोग के रूप में कार्य करता रहा l 1 अक्टूबर 1993 से यह तीन सदस्यी निकाय हो गया l 

निर्वाचन आयोग क्या होता है?

निर्वाचन आयोग के आयुक्तों की नियुक्ति और कार्य :

निर्वाचन आयोग क्या होता है?

चुनाव आयोग के कार्य

upsc प्रिपरेशन के लिए हिंदी नोट्स यहाँ से डाउनलोड करे l

Exit mobile version