इतिहास कक्षा 10
अध्याय – 6
काम, आराम और जीवन
1. दुर्गाचरण राय ने कलकत्ता नगर में कौन सा उपन्यास लिखा ?
उत्तर : देबगानेर मत्य्रे आगमन
2. किसने गार्डन सिटी अवधारणा का सिद्धांत बनाया ?
उत्तर : एवेनेजर हावर्ड
3. चार्टिज्म आन्दोलन किस लिए था ?
उत्तर : वयस्क पुरुष मताधिकार के लिए
4. 70 वीं शताब्दी में बंबई कितने टापुओं का शहर था?
उत्तर : सात
5. दुनियाँ की सबसे पहली रेलगाड़ी किन दो स्टेशनों के बीच दौड़ी ?
उत्तर : पैडीग्टन से फैरिन्ग्टन
6. किसको लौह दैत्य कहा गया ?
उत्तर : लंदन भूमिगत रेल
7. भारत का कौन सा शहर मायापुरी या माया नगरीकहलाता है ?
उत्तर : बम्बई
8. नवम्बर 1857 में लंदन में हुई पुलिस कार्यवाही को किस नाम से याद किया जाता है ?
उत्तर : खुनी रविवार
9. कलकत्ता में धुआँ निरोधक कानून कब पारित हुआ ?
उत्तर : 1863 में
10. फिल्म ‘राजा हरिशचन्द्र ‘ का निर्माता कौन था ?
उत्तर : दादा साहब फाल्के
11. चाल किसे कहते है ?
उत्तर : अस्थाई कामचलाऊ मकान
12. अंग्रेजों से पूर्व बम्बई किसके अधिकार क्षेत्र में थी ?
उत्तर : पुर्तगालियों के l
13. गौरेथ स्टेडमैन जोन्स के शब्दों में 19वीं सदी के लंदन में पाँच प्रमुख उद्योग कौन से थे ?
उत्तर : (1) परिधान एवं जूता उद्योग
(2) लकड़ी एवं फर्नीचर उद्योग
(3) धातु एवं इंजीनियरिंग उद्योग
(4) छपाई व स्टेशनरी उद्योग
(5) शल्य चिकित्सा उपकरण एवं घड़ी उद्योग l
14. 19वीं शताब्दी में लंदन शहर की आबादी के निरन्तर बढने के कारणों को स्पष्ट करो ?
उत्तर : (1) 1810 से 1880 के बीच सत्तर वर्षो के दौरान लंदन की जनसंख्या 10 लाख से बढ़कर 40 लाख हो गई l
(2) कुशल एवं शारीरिक श्रम करने वालों की संख्या में वृद्धि l
(3) पाँच प्रकार के उद्योग के कारण आवसरों की अधिकता l
(4) कारखाने , मोटरकार और बिजली उपकरण खुलने से लंदन की तरफ लोगों का आकर्षण बढ़ा l
15. लंदन को साफ़ करने के लिए कौन से कदम उठाए गए ?
उत्तर : (1) अपार्टमेन्ट के विशाल ब्लॉक बनाए गए l
(2) किराया नियन्त्रण कानून लागू किया गया l
(3) ब्रिटिश राज्य ने स्थानीय शासन के साथ मिलकर 10 लाख मकान बनाए l
(4) भूमिगत रेलवे का निर्माण l
16. लंदन में आए उन सामाजिक परिवर्तनों की व्याख्या करें जिनके कारण भूमिगत रेलवे की जरूरत पैदा हुई l भूमिगत रेलवे की आलोचना क्यों हुई ?
उत्तर : भूमिगत रेलवे की आवश्यकता करने वाले सामजिक परिवर्तन :
(1) गन्दी बस्तियों की भरमार , निर्धन लोगों की अकाल मृत्यु l
(2) 1917 की रुसी क्रान्ति से भय l
(3) मजदूरों का आंदोलन l
(4) समाज सुधार भावना जागृत होना l
(5) निर्धनों के लिए गृह निर्माण योजना पर विचार l
(6) कारखानों से घर दूर होने के कारण परिवहन साधन की जरूरत l
(7) सघन आबादी के कारण भूमिगत रेलवे लाइन का निर्माण l
आलोचना ( भूमिगत रेलवे की )
(1) भवनों को तोड़ना पड़ा l
(2) बड़ी संख्या में लोग विस्थापित l
(3) सुरंग के भीतर रेल के चलने से कोयले के कण , गंध और धुएँ से यात्रियों का दम घुटना l
17. औधोगीकरण के फलस्वरूप लंदन शहर में मनोरंजन तथा अवकाश के क्षेत्र में हुई सामाजिक परिवर्तनों के उदाहारण दीजिए l
उत्तर : लंदन में औद्यौगीकरण के फलस्वरूप दो विरोधी वर्ग उभरे अमीर तथा गरीब वर्ग
(1) अमीरों के मनोरंजन के लिए लंदन सीजन l
(2) मजदूर वर्ग – पब या शराब खाने l
(3) आम जनता – पुस्तकालय , कला दीर्घाए तथा संग्रहालय
(4) निम्न वर्ग – संगीत सभाएँ तथा हॉल
(5) सिनेमा / समुंद्र के किनारे घूमना l
18. उन्नीसवीं सदी के मध्य में बंबई की आबादी में भारी वृद्धि क्यों हुई ?
उत्तर : (1) 1819 में बम्बई को रेजीडेन्सी नगर बनाया जाना l
(2) 1854 और 1921 के बीच 85 सूती वस्त्र मीलों की स्थापना l
(3) 1870 के दशक तक 22 वर्ग मील की समुंद्र में डूबी हुई बम्बई की भूमि का विकास होना
(4) बम्बई फिल्म उद्योग केन्द्र बन गया l
(5) बंदरगाह के कारण रोजगार के अवसर बढ़े l
19. 18वीं शताब्दी में लंदन में महिलाओ द्वारा अपनी आय बढ़ाने हेतु किए गए प्रयासों को स्पष्ट कीजिए ?
उत्तर : (1) घर पर काम करना , सूत कातना , कपास साफ करना कपड़े रंगना l
(2) फैक्ट्रियों में श्रमिको l
(3) घर के फालतू स्थान किराए पर देना l
(4) सिलाई , बुनाई , माचिस बनाना l
20. दुर्गाचरण राय के अनुसार कलकत्ता का शहरी जीवन किन तरीकों से विरोधी छवियों को प्रस्तुत करता था ?
उत्तर : (1) कलकत्ता ब्रिटिश राज्य की राजधानी थी l वर्षा का देवता वरुण देवताओं को रेल में बिठाकर यात्रा कराता है l
(2) देवता प्रदुषण बी धुआँ देख चकित हो जाते है l
(3) जगमगाते महानगर की चकाचौंध से देवता प्रभावित होते है l
(4) कलकत्ता में रोजगार की भरमार थी पर वहाँ ठग , चोर भी भयंकर गरीबी भी थी l
21. बम्बई नगर कुछ लोगों के लिए सपनों का नगर तथा अन्य के लिए कठिनाइयों का नगर क्यों है ?
उत्तर : (1) बम्बई शहर अपने व्यापार , कारेबार व उद्योगों के कारण आप्रवासियों को आकर्षित करता है l
(2) बम्बई आशाओं तथा अवसरों का नगर था l
(3) फलता – फूलता व्यापार निवेश के लिए पूँजी की उपलब्धता ने फिल्म उद्योग को सपनों की दुनियाँ बना दी l
(4) विकास के साथ समस्याएँ – गन्दी बस्तियां , चालों की भरमार , लोगों की दयनीय स्थिति तथा लगातार संघर्ष और जीवित रहने के लिए कड़ी मेहनत l
22. बम्बई की अधिकतर फ़िल्में शहर में बाहर से आने वालों की जिंदगी पर आधारित क्यों होती थी ?
उत्तर : (1) अधिकांश फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक , प्रोड्यूसर , पटकथा लेखक , नाटककार और कलाकार अप्रवासी थे जो बम्बई में दूर – दूर से आए थे l इसलिए वे उनसे ही संबंधित प्रसंगों में अधिक रूचि रखते थे l
(2) अप्रवासी विशेष रूप से श्रमिक और फैक्टरी कर्मचारी जो कारुणिक जीवन जी रहे थे l उनके जीवन को आसानी से फिल्म प्रंसगों में बदला जा सकता था l
(3) पुरानी फिल्मे ‘सी . आई . डी. (1956), गैस्ट हाउस (1959) अप्रवासियों की समस्याओं से सम्बंधित थी l
23. शहर की विशाल जनसंख्या एक अवसर भी थी और एक खतरा भी – इस कथन की पुष्टि करोl
उत्तर : (1) बेहतर रोजगारों की सुविधा और बेहतर जीवन स्तर यह लोगों के लिए एक अवसर था l
(2) खतरा – बढती आबादी शहरों में बढते अपराध जैसे लंदन का खुनी रविवार l
24. बम्बई के विकास में सहायता के लिए चलाए गए भूमि विकास की विभिन्न परियोजनाओं का वर्णन करों ?
उत्तर : (1) 1864 में मालाबार हिल से कोलाबा के आखिरी छोर तक के पश्चिमी तट को विकसित करने का ठेका बैंक बे रिक्लेमेशन कंपनी को मिला l
(2) 1870 तक शहर का क्षेत्रफल 22 वर्ग किलोमीटर तक पहुँचा गया l
(3) आबादी बढने के कारण भूमि विकास प्रयोजना बॉम्बे पोर्ट ट्रस्ट के अन्तर्गत शुरू की गई ,
जिसने एक सुखी गोदी का निर्माण किया l खुदाई से निकली मिटटी का इस्तेमाल बालार्ड एस्टेट और मरीन ड्राइव के लिए किया गया l