उपनिवेशवाद और देहात

  1. 1770 के दशक तक आते आते ब्रिटिश अधिकारियों ने राजस्व संसाधन बढाने तथा कृषि निवेश को बढ़ाने के लिए किस विचारधारा को प्रोत्साहित किया?
  2.  फ्रांसिस बुकानन ने किस वर्ग को जोतदार कह कर परिभाषित किया है?
  3. इस्तेमाल भारी बंदोबस्त किया था?
  4.  1813 में ब्रिटिश संसद में पेश की गई पांचवीं रिपोर्ट कंपनी के प्रशासन के किन क्रियाकलापों का संकलन है ?
  5. बुकानन के वरण से राजमहल की पहाड़ियों के निवासियों का ब्रिटिश अधिकारियों के प्रति रवैये के बारे में क्या पता चलता है ?
  6. किस प्रकार ऋणदाताओं ने 1859 में पारित परिसीमन कानून को घुमाकर अपने पक्ष में कर लिया ?
  7. दामिन – ए – कोह  संथालों के जीवन में आए किन्हीं दो परिवर्तनों का वर्णन कीजिये ?
  8. अंग्रेज़ी सरकार ने बम्बई दक्कन में कौन सी भू राजस्व प्रणाली लागू की यह किस दृष्टि से बंगाल के अस्थायी (इस्तमरारी) बंदोबस्त से भिन्न थी ?
  9. ब्रिटेन में कपास आपूर्ति संघ तथा मैनचेस्टर में कॉटन कंपनी की स्थापना कब हुई इसका क्या उद्देश्य था ?
  10. अठारहवीं शताब्दी के परवर्ती दशक में पहाडि़यों की जीवन शैली का वर्णन कीजिये ?
  11. संथाल राजमहल पहाड़ियों में कैसे पहुंचे तथा उन्होंने पहाडि़यों को वहीं से कैसे विस्थापित किया ?
  12. बंगाल के जमींदारों द्वारा राजस्व राशि की भुगतान में क्यों चूक गए?
  13. जोतदार कौन थे ? जोतदारों की शक्ति जिम्मेदारों की ताकत की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली किस प्रकार थीं ?
  14. बुकानन के विवरण को पढ़ते समय हमें क्या सावधानी बरतनी चाहिये विस्तारपूर्वक लिखिए ?
  15. औपनिवेशिक अधिकारी रिकार्डों के भूराजस्व बन्दोबस्त के विचारों से प्रभावित थे तथा उन्होंने बम्बई दक्कन में एक भिन्न राजस्व प्रणाली लागू करने की ज़रुरत क्यों समझी ?
  16. बढ़ती राजस्व की माँग से बम्बई दक्कन के किसान किस प्रकार कर्ज के नीचे दब गए राजस्व सम्बन्धी मांगों को हल्का करने का निश्चय क्यों किया गया समीक्षा कीजिये ।
  17. भारत के मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइए :
  1. राजमहल की पहाड़ियाँ 
  2. बम्बई दक्कन 
  3. मद्रास 
  4. कड़ा

Leave a Reply