Site icon edupedo

साम्राज्य की राजधानी

  1. विजयनगर साम्राज्य की नींव किनके द्वारा रखी गई थी और इसमें किस प्रकार के लोग रहते थे ?
  2. विजय नगर शहर के विषय में जानकारी के स्रोतों का उल्लेख कीजिये ?
  3. विजयनगर शासकों द्वारा मन्दिरों के संरक्षण दिये जाने के पीछे क्या उद्देश्य थे ?
  4. विजयनगर में जल संपदा के स्रोत कौन कौन से थे उनके नाम बताइए ।
  5. विजयनगर साम्राज्य के संस्थापक कौन थे तथा इस साम्राज्य के प्रशासन में नायकों और अमर नायकों की क्या भूमिका थी ?
  6. अब्दुर रज्जाक कौन था ?विजयनगर साम्राज्य की बात ने उसे कैसे प्रभावित किया ?
  7. पुरातत्वविदों द्वारा साक्ष्यों के अनुसार विजयनगर के शहरी केंद्र की क्या विशेषता थी? संक्षेप में वर्णन कीजिये ।
  8. आपके विचार में शासक व्यापार को प्रोत्साहन देने में क्यों दिलचस्पी रखते थे उन्होंने व्यापारियों की देखभाल किस प्रकार की? 
  9. डोमिंगो पेस और फर्नाओ नुनीज के अनुसार विजय नगर के बाजार किस प्रकार के थे? डोमिंगो पेस शहर का वर्णन किस प्रकार करता है ।
  10. निम्नलिखित स्थानों को विश्व के मानचित्र में दर्शाइए:
  1. वह देश जहाँ से अलबरूनी भारत आया ।
  2. वह देश जहाँ से इब्न बतूता भारत आया 
  3. ऐसे देश का नाम जहां से डोमिंगो पेस भारत आया 
  4. अब्दुर्र रज्जाक की देश का नाम
Exit mobile version