विद्रोही और राज
- 1857 का विद्रोह सबसे पहले कब और कहां से शुरू हुआ ?
- 1857 से ठीक 100 साल पहले कौन सी लड़ाई लड़ी गई और उसमें कौन सी भविष्यवाणी की गई ?
- 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण क्या था ?
- दिल्ली में विद्रोह का नेतृत्व किसने किया दिल्ली पर विद्रोहियों के कब्ज़े का विद्रोह पर क्या प्रभाव पड़ा ?
- विद्रोह के कोई दो सामाजिक कारण बताओ ?
- 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता संग्राम क्यों कहते हैं ?
- 1857 की स्मृति को जीवित रखने में कौन कौन से स्रोतों का योगदान रहा ?
- अंग्रेजों ने क्षेत्रीय विस्तार की नीति के द्वारा कौन कौन से राज्यों को अंग्रेजी राज्य में शामिल किया ?
- 1857 के विद्रोह से पूर्व एक अफवाह तथा एक भविष्यवाणी का उल्लेख कीजिये जिससे भारतीयों में बेचैनी उत्पन्न हुई ?
- 1857 के विद्रोह में बेगम हजरत महल का क्या योगदान रहा ?
- वह कौन से संकेत थे जिनके द्वारा सैन्य विद्रोह शुरू करने की कार्रवाई की गई स्पष्ट कीजिये ?
- संक्षिप्त में वर्णन कीजिये कि किस प्रकार अनुयायी अंग्रेजों के विरूद्ध विद्रोह के लिए अपने नेताओं पर निर्भर थे ?
- 1857 का विद्रोह एक सैनिक विद्रोह न होकर अपितु किसानों जमींदारों आदिवासियों और शासकों का विद्रोह था स्पष्ट कीजिये ?
- ब्रिटिश सरकार ने लॉर्ड विलियम बैंटिक के नेतृत्व में भारतीय समाज को सुधारने के लिए कौन कौन सी नीतियों को लागू किया ?
- 1857 के दौरान हिंदुओं तथा मुसलमानों के बीच एकता के महत्व का विश्लेषण कीजिये ?
- अफवाहों और भविष्यवाणियों ने लोगों को 1857 के विद्रोह में खड़ा खोने के लिए कैसे उकसाया ?
- 1857 का विद्रोह अधिकांशतः अवध तक ही सीमित क्यों था किसानों ताल्लुकदारों तथा ज़मींदारों को विद्रोह में भाग लेने को क्यों लाचार कर दिया ?
- निम्नलिखित को भारत के मानचित्र पर दर्शाइए :
- अवध
- झांसी
- मेरठ
- बक्सर