कक्षा 12 इतिहास
टेस्ट पेपर 01 : नियोजित विकास की राजनीति
एक अंक वाले प्रश्न
1. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का खाका किसने तैयार किया ?
2. मिल्क मैन ऑफ द इंडिया किसे कहा जाता है ?
3. हरित क्रांति के जनक किसको माना जाता है ?
4. नियोजन का एक लाभ लिखिए l
5. श्वेत क्रांति से आप क्या समझते है l
दो अंको वाले प्रश्न
6. पंचवर्षीय योजना भारत में किस देश से प्रतीत होकर बनाया गया ? इस योजना को पहली बार भारत में कब लागू किया गया ?
7. जोनिंग या इलाकबंदी के कोई दो प्रभाव लिखिए l
8. वामपंथी और दक्षिणपंथी में क्या अंतर है ?
9. मिश्रित अर्थव्यवस्था की आलोचना किस आधार पर की गयी ?
10. भूमि सुधार के अंतर्गत किन्ही दो सुधारों का वर्णन कीजिए l
तीन अंक वाले प्रश्न
11. विकास का केरल मॉडल क्या था l इससे केरल की जनता को क्या लाभ हुआ ?
12. बाम्बे प्लान क्या था ?
13. योजना आयोग के मुख्य कार्यों का वर्णन कीजिए l
14. हरित क्रांति के सकारात्मक और नकारात्मक परिणामों का वर्णन कीजिए l
15. स्वतंत्रता के पश्चात् लागू पंचवर्षीय योजना के उपलब्धियों का वर्णन कीजिए l
पाँच अंक वाले प्रश्न
16. निम्नलिखित को भारत के राजनैतिक मानचित्र में दर्शाइए :
a) भाखड़ा नांगल बांध
b) वह स्थान जहाँ बाम्बे प्लान बना
c) हरित क्रांति में अग्रणी रहे दो राज्य
d) श्वेत क्रांति का एक राज्य
e) एक ऐसा राज्य जहाँ लोहा इस्पात संयंत्र स्थापित किया गया l