Site icon edupedo

जल परिवहन वायु परिवहन

जल परिवहन वायु परिवहन

जल परिवहन वायु परिवहन

कक्षा 10 भूगोल के इस पेज पर हम जल परिवहन वायु परिवहन के बारे में विस्तार से पढेंगे l कक्षा 10 भूगोल के रेल परिवहन और सड़क परिवहन के बारे में पिच्छले नोट्स में पढ़ चुके है l यदि आपने नहीं पढ़ा है तो यहाँ पर क्लिक करके नोट्स डाउनलोड कर ले l कक्षा 10 जल परिवहन और वायु परिवहन की पूरी जानकारी

पाइपलाइन

भारत में पाइपलाइन

जल परिवहन

जल परिवहन सबसे सस्ता और सुगम परिवहन का साधन है l बहुत भारी और स्थूलकाय वस्तुओं के परिवहन के लिए सबसे सक्षम परिवहन का साधन है l यह परिवहन पर्यावरण फ्रेंडली है l भारत में स्थलीय जल मार्ग लगभग 14500 किमी लम्बा है l   जल परिवहन वायु परिवहन की अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करे l allow button दबाये l

प्रमुख राष्ट्रीय जल मार्ग : कक्षा 10 भूगोल नोट्स

  1. हल्दिया – प्रयागराज जलमार्ग (1620 Km, गंगा नदी) l
  2. सदिया – धुबरी जलमार्ग (891 Km, ब्रह्मपुत्र नदी) l
  3. कोट्टापूरम – कोल्लम (205 Km, उद्योगमंडल और चम्पकारा नहर) l

भारत में पतन(बंदरगाह) :

भारत की तटरेखा लगभग 7516 Km है l भारत में कुल 13 प्रमुख और 200 अन्य बंदरगाह है l भारत का 95% विदेशी व्यापार इन पत्तनो से ही किया जाता है l

भारत के प्रमुख पत्तनो की विशेषता :

  1. गुजरात का कांडला पत्तन और कोलकाता बंदरगाह(ज्वारीय पत्तन) है जो प्राकृतिक रूप से ज्वार भाटा के कारण अस्तित्व में है l
  2. मुम्बई में जवाहर लाल नेहरू पत्तन, तमिलनाडु का तूतीकोरिन पत्तन और केरल का कोचीन पत्तन प्रक्रितक पत्तन है l
  3. देश का सबसे बड़ा पत्तन मुम्बई में जवाहरलाल नेहरू पत्तन है l
  4. मार्मागाओ एक ऐसा पत्तन है जहाँ से देश का 50% लौह अयस्क निर्यात किया जाता है l

वायु परिवहन :

वायु परिवहन सबसे तेज, आरामदायक और सुगम है l इसके द्वारा अति दुर्गम स्थानों जैसे उच्चे पर्वत, घने जंगल, लम्बे समुद्री रास्तो को सुगमता से पार किया जा सकता है l

संचार सेवाएँ : जल परिवहन वायु परिवहन के परिपेक्ष्य में

आज दुनियाँ तेजी से संचार माध्यमों के द्वारा आपस में जुड़ रही है l इंटरनेट के जरिये एक दुसरे से जुड़ना आसन हो गया है l संचार के माध्यम जैसे : इंटरनेट, टेलीविजन, रेडियो, पुस्तके और पत्रिकाएँ है l

  1. इंटरनेट का उपयोग खासतौर से जनसंचार(सोशल मिडिया) का बहुत तेजी से प्रचार प्रसार हुआ है l
  2. रेडियो और टेलीविजन के द्वारा खेल, मनोरंजन, और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम राष्ट्रीय और क्षेत्रीय भाषाओँ में प्रसारित किये जाते है l  
  3. सोशल मिडिया के जरिये लोग अपने विचार और अभिव्यक्ति पूरे संसार के सामने रखते है l ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब प्रमुख सोशल साइट्स है l

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार

दो देशो के बीच वस्तुओं एवं सेवाओं के आदान प्रदान को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कहा जाता है l अंतर्राष्ट्रीय व्यापार समुद्री, स्थलीय और वायुमार्ग के द्वारा होता है l विश्व का अधिकतर व्यापार समुद्री मार्ग द्वारा होता है l एक देश के  अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की प्रगति उसके आर्थिक वैभव का सूचक है l इसलिए इसे राष्ट्र का आर्थिक बैरोमीटर भी कहा जाता है l

पर्यटन

भारत में पर्यटन सबसे तेजी से विकसित होने वाला क्षेत्र है l भारत में पर्यटन 14 प्रतिशत की गति से विकास कर रहा है l सन 2017 के भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार 1.4 करोड़ विदेशी पर्यटक भारत आये थे l भारत के सकल घरेलु उत्पाद में इसकी हिस्सेदारी 6 प्रतिशत से भी अधिक है l

भारत में पर्यटन की कुछ प्रमुख विशेषताएँ : कक्षा 10 भूगोल नोट्स जल परिवहन और वायु परिवहन पीडीऍफ़ डाउनलोड के लिए नीच क्लिक करे

कक्षा 10 भूगोल जल परिवहन वायु परिवहन के लिए यहाँ क्लिक करे l

Exit mobile version